Next Story
Newszop

टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में आ रही है कमज़ोरी, 5% भाव गिरने के बाद भी स्टॉक अपट्रेंड में है, बाय ऑन डिप्स कैंडिटेड

Send Push
शेयर मार्केट में गुरुवार को साइडवेज़ मूवमेंट देखी जा रही है. निफ्टी के लिए 24400 का लेवल बना हुआ है. मार्केट में वोलिटिलिटी के बावजूद निफ्टी में 24400-24300 का ज़ोन एक मज़बूत बाइंग ज़ोन बनकर सामने आया है. मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है.टाटा ग्रुप के एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक टाटा कंज्यूमर प्रोड्क्ट्स के शेयर प्राइस गिरावट में दिख रहे हैं. आज लगातार दूसरे दिन स्टॉक में गिरावट है. Tata Consumer Products Ltd के शेयर गुरुवार को 2.50% की गिरावट के साथ 1117.40 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 5% तक गिर चुका है.कंपनी की मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है. स्टॉक ने हाल ही में 1183 रुपए का लेवल देखा था, जहां से प्राइस एक्शन बनाकर स्टॉक में अब कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है.02 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने 1020 रुपए के लेवल से रेंज ब्रेक आउट किया था और केवल 20 ट्रेडिंग सेशन में 1183 का लेवल देखा. इसके बाद स्टॉक में अब पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से प्रॉफिट बुकिंग आ रही है. स्टॉक अब भेए अपट्रेंड में है, क्योंकि उसका प्राइस 200 सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है.Tata Consumer Products का डेली चार्ट देखें तो यह अभी अपने 200 मूविंग एवरेज से कहीं ऊपर है. इसका 200एसएमए करीब 1065 रुपए के लेवल पर आ रहा है,जो इसके वर्तमान शेयर प्राइस 1117 रुपए से कहीं ऊपर है.मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई देखें तो लगातर तीन दिनों की गिरावट के बाद इसका आरएसआई 55 के नीचे आ गया है. स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग हावी है. टाटा कंज्यूमर प्रोड्क्ट्स में अगर इमिजेट सपोर्ट लेवल देखें तो यह 1100 रुपए पर दिख रहा है. यहां स्टॉक अच्छा प्राइस एक्शन बनाया है और अप्रैल 2025 के ब्रेक आउट से पहले यह लेवल टाटा कंज्यूमर प्रोड्क्ट्स में रजिस्टेंस की तरह काम करता था, लेकिन अब जबकि प्राइस ऊपर से नीचे की ओर आ रहा है तो यह लेवल सपोर्ट की तरह एक्ट कर सकता है.चार्ट स्ट्रक्चर देखकर कहा जा सकता है कि फिलहाल स्टॉक नौ ट्रेडिंग ज़ोन में है और जब तक स्टॉक में 1100 रुपए के लेवल पर रिएक्शन नहीं दिख जाती तब तक इसमें कोई भी एक्शन लेना ठीक नहीं होगा. ऊपरी लेवल पर रजिस्टेंस देखें तो 1150-1165 का ज़ोन इसका स्ट्रांग रजिस्टेंस एरिया है.अगर स्टॉक 1100 रुपए के लेवल के आसपास अच्छा प्राइस एक्शन बनाकर ऊपर जाता है तो यह बाय ऑन डिप्स का अच्छा कैंडिटेड होगा.
Loving Newspoint? Download the app now