क्लासिक इलेक्ट्रोड्स लिमिटेड का 41.51 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त को खुला और पहले ही दिन 1.97 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा, जहां 2.74 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। वहीं, NII कैटेगरी में 1.43 गुना और QIB कैटेगरी में 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ में कुल 47,71,200 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें से 2,78,400 शेयर मार्केट मेकर के लिए आरक्षित हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 22,44,800 शेयर उपलब्ध हैं। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII/HNI) को 6,75,200 शेयर आवंटित किए गए हैं। खुदरा निवेशकों के लिए 15,72,800 शेयर रखे गए हैं।
प्राइस बैंड और इन्वेस्टमेंट डिटेल्सक्लासिक इलेक्ट्रोड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर है। प्रत्येक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 1,600 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,62,400 रुपये तय की गई है। यह इश्यू 26 अगस्त को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 28 अगस्त को और लिस्टिंग 1 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
Classic Electrodes IPO GMPअनलिस्टेड मार्केट में Classic Electrodes IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 रुपये पर है, जो कैप प्राइस से 22.9% अधिक है। अब तक इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी 22 रुपये तक पहुंच चुका है। जीएमपी मजबूत बना हुआ है।
कंपनी प्रोफाइल और फाइनेंशियल्सक्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना 1997 में कोलकाता में हुई थी। कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स जैसे इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने में विशेषज्ञ है। इसके दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स धुलागढ़ (पश्चिम बंगाल) और झज्जर (हरियाणा) में हैं।
FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 194.41 करोड़ रुपये और PAT 12.28 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY25 में 28 फरवरी तक रेवेन्यू 187.90 करोड़ रुपये और PAT 9.57 करोड़ रुपये रहा।
आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का उपयोगकंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग प्लांट और मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ में कुल 47,71,200 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें से 2,78,400 शेयर मार्केट मेकर के लिए आरक्षित हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 22,44,800 शेयर उपलब्ध हैं। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII/HNI) को 6,75,200 शेयर आवंटित किए गए हैं। खुदरा निवेशकों के लिए 15,72,800 शेयर रखे गए हैं।
प्राइस बैंड और इन्वेस्टमेंट डिटेल्सक्लासिक इलेक्ट्रोड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर है। प्रत्येक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 1,600 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,62,400 रुपये तय की गई है। यह इश्यू 26 अगस्त को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 28 अगस्त को और लिस्टिंग 1 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
Classic Electrodes IPO GMPअनलिस्टेड मार्केट में Classic Electrodes IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 रुपये पर है, जो कैप प्राइस से 22.9% अधिक है। अब तक इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी 22 रुपये तक पहुंच चुका है। जीएमपी मजबूत बना हुआ है।
कंपनी प्रोफाइल और फाइनेंशियल्सक्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना 1997 में कोलकाता में हुई थी। कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स जैसे इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने में विशेषज्ञ है। इसके दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स धुलागढ़ (पश्चिम बंगाल) और झज्जर (हरियाणा) में हैं।
FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 194.41 करोड़ रुपये और PAT 12.28 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY25 में 28 फरवरी तक रेवेन्यू 187.90 करोड़ रुपये और PAT 9.57 करोड़ रुपये रहा।
आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का उपयोगकंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग प्लांट और मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक