Next Story
Newszop

एग्रीकल्चर सेक्टर का ये मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है बड़ा कमाल का, डिविडेंड और बोनस शेयर देगी कंपनी, अपने बिजनेस को भी बढ़ाने की तैयारी में

Send Push
नई दिल्ली: एग्रीकल्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Harshil Agrotech Ltd के स्टॉक में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. यह तेज़ी इतनी जबरदस्त थी कि स्टॉक में शुक्रवार को 4.55 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और स्टॉक की कीमत 1.38 रुपये पर लॉक हो गई. इसका कारण यह है कि कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड और बोनस इश्यू देने की तैयारी में हैं. साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं.



कंपनी ने क्या बताया?हर्षिल एग्रोटेक ने गुरुवार को बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 5 सितंबर को मीटिंग होगी जिसमें कुछ योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. इनमें मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर देना और मसालों का नया कारोबार शुरू करना शामिल है.



कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड मसाला प्रोसेसिंग और निर्यात कारोबार शुरू करने पर चर्चा करेगा. इसका टारगेट और प्रोडक्ट जोड़ना और नए बाज़ारों में प्रवेश करना है. कंपनी का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर देने पर भी विचार करेगा. इसका टारगेट शेयरों का अधिक सक्रिय रूप से कारोबार और शेयरधारकों का भरोसा बढ़ाना है.



हर्षिल एग्रोटेक ने कहा कि वह कृषि बिजनेस के तेज़ी से बढ़ते सेक्टर्स में विस्तार कर रही है. कंपनी का मानना है कि मसाला प्रोसेसिंग और निर्यात में कदम रखना उसके मौजूदा काम के साथ पूरी तरह मेल खाता है और इससे बड़े अवसर पैदा हो सकते हैं क्योंकि भारतीय मसालों की दुनिया भर में बहुत माँग है.



कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ाकंपनी ने बताया कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स इस क्वार्टर में 6.5 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 90 लाख रुपये था. पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी को पिछले क्वार्टर में घाटा हुआ था, जिससे कंपनी को इस क्वार्टर में मिला 6.5 करोड़ का लेटेस्ट नेट प्रॉफिट एक मील का पत्थर बन गया है.जून वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 58.9 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में कमाए गए 11.3 करोड़ रुपये से 430% अधिक है.



30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 10.1 करोड़ रुपये था.



स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्नहालांकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 69 प्रतिशत तक गिर गया है. लेकिन पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2200 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 11.79 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1.15 रुपये का है.

Loving Newspoint? Download the app now