Next Story
Newszop

जीएसटी बैठक से पहले बैंकिंग और आईटी स्टॉक में एक्शन, अच्छी खबर के इंतज़ार में बेंचमार्क इंडेक्स में कंसोलिडेशन

Send Push
शेयर मार्केट में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले बैंकिंग और ऑटो स्टॉक में एक्शन देखी जा रही है. निफ्टी ने 24600 के लेवल को बेस बनाने की कोशिश की है, जहां से अगला मूव देखा जा सकता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में अहम घोषणाएं हो सकती हैं, जिनके इंतज़ार में बेंचमार्क इंंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में कंसोलिडेशन हो रहा है. कंसोलिडेशन का अर्थ ऐसे समझ सकते हैं कि इंंडेक्स एक दायरे में बना हुआ है.



हालांकि ओपनिंग बेल के साथ ही बैंकिंग और आईटी शेयरों में गिरावट के चलते भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाद में गिरावट रिकवर हो गई. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की एक अहम बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं, जिसमें कई वस्तुओं पर दरों में कटौती की उम्मीद है.



सेंसेक्स ने सुबह 11 बजे तक 80000 का लेवल बनाए रखा है और निफ्टी भी इसी समय 24600 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है. बाज़ार को जीएसटी काउंसिल की घोषणाओं का इंतज़ार है. पॉज़िटिव खबर आने पर निफ्टी में 24750 के लेवल तक जाने की गुंजाइश है. निफ्टी में 24500 के लेवल पर अच्छा सपोर्ट है.



सेंसेक्स पैक में देखें तो इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.4% से 1% तक की गिरावट आई.टाटा स्टील, जेडब्ल्यूएस स्टील, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ के शेयर प्राइस में तेज़ी देखी जा रही है.



आईटी कंपनियों की आय का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है, इनके शेयर प्राइस में 0.3% तक की गिरावट देखी जा रही है. फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक में 0.1% की गिरावट आई.



जीएसटी परिषद की बैठक से पहले ऑटो स्टॉक में तेज़ी देखी जा रही है. उपभोक्ता शेयरों में भी खरीदारी हो रही है. जीएसटी स्लैब में बदलाव की उम्मीद है. निवेशकों को जीसटी में कटौती की उम्मीद है.

Loving Newspoint? Download the app now