नई दिल्ली: ग्लोबल लेवल की नामी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली और भारत के मार्केट की मशहूर ब्रोकरेज निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड सहित कई बड़ी ब्रोकरेज हाउस ने हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Healthcare Global Enterprises Ltd) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।
बुधवार के दिन मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने मिलकर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी के करीब 63 लाख इक्विटी शेयर को खरीद लिया है। 63 लाख इक्विटी शेयर का अर्थ कंपनी के 4.52% हिस्सेदारी से है।
डील की वैल्यूआंकड़ों के मुताबिक इस पूरी लेनदेन की कुल वैल्यू करीब 473.85 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी की हर एक शेयर को 695 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लेनदेन किया गया है।
सेलर कौन?इस बड़ी डील में सेलर पक्ष का नाम एसेसो कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड है। यह सेलर पक्ष लग्ज़मबर्ग आधारित सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ एसोसिएट है।
यह खबर संभवत शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है। जिस वजह से मार्केट खुलने के बाद हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर में हलचल दिख सकती है। गुरुवार को शेयर 0.93% की गिरावट के साथ 688 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर ने पिछले 6 महीने में 38% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 25% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बुधवार के दिन मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने मिलकर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी के करीब 63 लाख इक्विटी शेयर को खरीद लिया है। 63 लाख इक्विटी शेयर का अर्थ कंपनी के 4.52% हिस्सेदारी से है।
डील की वैल्यूआंकड़ों के मुताबिक इस पूरी लेनदेन की कुल वैल्यू करीब 473.85 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी की हर एक शेयर को 695 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लेनदेन किया गया है।
सेलर कौन?इस बड़ी डील में सेलर पक्ष का नाम एसेसो कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड है। यह सेलर पक्ष लग्ज़मबर्ग आधारित सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ एसोसिएट है।
यह खबर संभवत शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है। जिस वजह से मार्केट खुलने के बाद हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर में हलचल दिख सकती है। गुरुवार को शेयर 0.93% की गिरावट के साथ 688 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर ने पिछले 6 महीने में 38% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 25% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
तलाक के बदले पत्नी` ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इसके उपयोग से मुंह से संबंधित बीमारी खत्म हो जाती है, जानिए अभी आप इनके बारे में
2 चीतों ने कमजोर समझकर किया था छोटे जानवर पर अटैक, फिर उसने दिखाई ऐसी हिम्मत की एक इधर तो दूसरा उधर भागा!
Weekly Numerology Prediction 15 to 21 September 2025 : मूलांक 1 को व्यापार में होगा दोगुना लाभ, मूलांक 5 के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
ज्यादा पानी पीना हो सकता है आपकी सेहत के लिए खराब, एक्सपर्ट से जानें ओवर हाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करें