भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय है. पिछले कुछ समय में BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण BSNL के यूजर्स में काफी इजाफा हुआ है. बहुत से लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं. आपको बता दें कि BSNL बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. वहीं दूसरी तरफ BSNL की तरफ से अपने 4G और 5G नेटवर्क पर भी काफी तेजी से काम किया जा रहा है. BSNL द्वारा बहु जल्द ही अपनी 5G सर्विस को भी शुरू कर दिया जाएगा.BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए कई सारे किफायती रिचार्ज प्लान है. आज हम आपको BSNL के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको पूरे 60 दिन की वैलिडिटी मिलेगी यानी पूरे 2 महीने की. इस प्लान की खास बात इस प्लान की कीमत है. BSNL का 60 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान आप 350 रुपये में सभी कम में खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं BSNL के 345 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में. BSNL का 345 रुपये वाला प्लानBSNL का 345 रुपये वाला प्लान पूरे 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 1GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. BSNL का 347 रुपये वाला प्लानBSNL का 347 रुपये वाला प्लान भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 2GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है.
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘