शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत हल्की कमज़ोरी के साथ हुई और ओपनिंग बेल बजते ही सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 84626 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी की ओपनिंग 26 अंकों की तेज़ी के साथ 25940 के लेवल पर हुई. हालांकि बाज़ार खुलते ही उसमें खरीदारी आई और निफ्टी ने एक बार फिर 26000 का लेवल पार किया.बाज़ार का माहौल तेज़ी का बना हुआ है और निवेशक अब अपनी खरीदारी को होल्ड भी कर रहे हैं. आज अक्टूबर सीरीज़ की मंथली एक्सपायरी है, इसलिए दोपहर बाद बाज़ार में वोलिटिलिटी बढ़ सकती है.
निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्सनिफ्टी 50 इंडेक्स से शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक का दबदबा है. Indusind Bank Ltd , State Bank of India के शेयर टॉप गेनर्स में दिख रहे हैं. Bharti Airtel Ltd के शेयर में भी लगातार दूसरे दिन बढ़त है और स्टॉक एक प्रतिशत की तेज़ी में है.टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी के शेयर भी एक प्रतिशत की बढ़त में हैं. पीएसयू बैंक, ऑटो और एफएमसीजी में खरीदारी आ रही है.
दूसरी ओर निफ्टी 50 इंडेक्स के कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं, जिनमें शुरुआती कारोबार में बिकवाली हो रही है.आईसीआईसीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा, हीरो मोटो कॉर्प निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स स्टॉक में दिखाई दे रहे हैं.
निफ्टी ने आज फिर 26000 का साइकोलॉजिकल लेवल टच किया है. यह तीन दिनों में तीसरी बार है, जबकि निफ्टी ने 26000 के लेवल के पार जाकर ट्रेड किया है. हालांकि अब तक निफ्टी को कोई क्लोज़िंग 26000 के पार नहीं हुई है. बाज़ार में उम्मीदें बनी हुई हैं और इस बात की बहुत संभावनाएं हैं इस कि सप्ताह निफ्टी अपना ऑल टाइम हाई लेवल 26277 पार कर सकता है. बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी आ रही है, जो निफ्टी को ऊपर की ओर पुश कर रही है.
निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्सनिफ्टी 50 इंडेक्स से शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक का दबदबा है. Indusind Bank Ltd , State Bank of India के शेयर टॉप गेनर्स में दिख रहे हैं. Bharti Airtel Ltd के शेयर में भी लगातार दूसरे दिन बढ़त है और स्टॉक एक प्रतिशत की तेज़ी में है.टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी के शेयर भी एक प्रतिशत की बढ़त में हैं. पीएसयू बैंक, ऑटो और एफएमसीजी में खरीदारी आ रही है.
दूसरी ओर निफ्टी 50 इंडेक्स के कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं, जिनमें शुरुआती कारोबार में बिकवाली हो रही है.आईसीआईसीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा, हीरो मोटो कॉर्प निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स स्टॉक में दिखाई दे रहे हैं.
निफ्टी ने आज फिर 26000 का साइकोलॉजिकल लेवल टच किया है. यह तीन दिनों में तीसरी बार है, जबकि निफ्टी ने 26000 के लेवल के पार जाकर ट्रेड किया है. हालांकि अब तक निफ्टी को कोई क्लोज़िंग 26000 के पार नहीं हुई है. बाज़ार में उम्मीदें बनी हुई हैं और इस बात की बहुत संभावनाएं हैं इस कि सप्ताह निफ्टी अपना ऑल टाइम हाई लेवल 26277 पार कर सकता है. बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी आ रही है, जो निफ्टी को ऊपर की ओर पुश कर रही है.
You may also like

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं,ˈ संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.




