दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) का बहुप्रतीक्षित 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को लॉन्च के पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों की ओर से मिले उत्साहजनक रिस्पॉन्स ने बाजार में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने इसमें सबसे अधिक रुचि दिखाई, उन्होंने अपने लिए निर्धारित शेयरों के मुकाबले 2.31 गुना बोली लगाई। रिटेल निवेशकों ने 82% तक हिस्सेदारी बुक की, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 49% तक सब्सक्रिप्शन किया।
यह आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आया है, जिसमें कोरियन पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc अपनी 10.18 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेच रही है। यह इश्यू 9 अक्टूबर को बंद होगा।
कीमत और निवेश सीमाएं
आईपीओ की प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। निवेश की न्यूनतम सीमा 13 शेयरों की है, जो ऊपरी मूल्य बैंड पर 14,820 रुपये बनती है। रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि उच्च नेटवर्थ निवेशक (HNI) और संस्थागत निवेशकों को अधिक आवंटन की सुविधा दी गई है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और बाजार की भावनाएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में 26% का प्रीमियम देखा गया है। अनऑफिशियल मार्केट में शेयर 1,438 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड हो रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि लिस्टिंग के समय मजबूत गेन की उम्मीद है।
ब्रोकरेज हाउस और विश्लेषकों का कहना है कि यह इश्यू सही वैल्यूएशन पर प्राइस किया गया है और ऐसे समय में आया है जब कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मांग तेजी से बढ़ रही है।
ब्रोकरेज हाउस की रायSBI Securities ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने साथियों की तुलना में स्केल, मुनाफे और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के मामले में अग्रणी है। 1,140 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका P/E मल्टीपल 35.1x है, जो प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आकर्षक माना जा रहा है। एसबीआई सिक्योरिटी ने निवेशकों को इस आईपीओ में ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी यही राय दी और कहा कि कंपनी का वैल्यूएशन और ब्रांड स्ट्रेंथ संतुलित है। FY25 के लिए 35x EPS पर यह इश्यू उचित प्राइसिंग पर है, जबकि दूसरे पीयर्स इससे कहीं ऊंचे मल्टिपल पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की लीडरशिप, ब्रांड वैल्यू, वैश्विक पैरेंट सपोर्ट, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेंथ को देखते हुए सेंटरम ने भी इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।
LG की वित्तीय स्थितिवित्त वर्ष 2025 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 14% राजस्व वृद्धि के साथ 24,631 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। वहीं शुद्ध लाभ (PAT) में 46% की छलांग लगाकर 2,203 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी ने 12.8% EBITDA मार्जिन और 9% PAT मार्जिन दर्ज किया। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ROCE 43% तथा ROE 37% है, जो इसकी मजबूत ऑपरेशनल स्थिति को दर्शाता है।
LG Electronics India के लिए पॉजिटिव फैक्टरएलजी इंडिया ने भारत में टीवी, फ्रिज और एसी जैसे उत्पादों में मार्केट लीडरशिप कायम रखी है। यह कंपनी जीरो डेट के साथ काम कर रही है और मुनाफे के मामले में शीर्ष पर है। इसके अलावा, कंपनी भारत को वैश्विक उत्पादन हब बनाने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। मजबूत पैरेंट ब्रांड सपोर्ट और उपभोक्ता विश्वास इसके पक्ष में हैं।
निवेशकों की धारणा और संभावनाएंहालांकि यह पूरी तरह OFS इश्यू है, यानी इसमें कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी, फिर भी निवेशकों ने इसमें भारी दिलचस्पी दिखाई है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की ब्रांड स्ट्रेंथ, प्रॉफिटेबिलिटी और वैल्यूएशन इसे आकर्षक बनाते हैं।
26% के ग्रे मार्केट प्रीमियम और संस्थागत भागीदारी के चलते लिस्टिंग पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। हालांकि, दीर्घकालिक रिटर्न कंपनी की मांग, मार्जिन स्थिरता और एक्सपोर्ट ग्रोथ पर निर्भर करेगा।
मुख्य तारीखें
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एलॉटमेंट 10 अक्टूबर को तय है और कंपनी का लिस्टिंग डे 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर निर्धारित किया गया है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
यह आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आया है, जिसमें कोरियन पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc अपनी 10.18 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेच रही है। यह इश्यू 9 अक्टूबर को बंद होगा।
कीमत और निवेश सीमाएं
आईपीओ की प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। निवेश की न्यूनतम सीमा 13 शेयरों की है, जो ऊपरी मूल्य बैंड पर 14,820 रुपये बनती है। रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि उच्च नेटवर्थ निवेशक (HNI) और संस्थागत निवेशकों को अधिक आवंटन की सुविधा दी गई है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और बाजार की भावनाएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में 26% का प्रीमियम देखा गया है। अनऑफिशियल मार्केट में शेयर 1,438 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड हो रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि लिस्टिंग के समय मजबूत गेन की उम्मीद है।
ब्रोकरेज हाउस और विश्लेषकों का कहना है कि यह इश्यू सही वैल्यूएशन पर प्राइस किया गया है और ऐसे समय में आया है जब कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मांग तेजी से बढ़ रही है।
ब्रोकरेज हाउस की रायSBI Securities ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने साथियों की तुलना में स्केल, मुनाफे और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के मामले में अग्रणी है। 1,140 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका P/E मल्टीपल 35.1x है, जो प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आकर्षक माना जा रहा है। एसबीआई सिक्योरिटी ने निवेशकों को इस आईपीओ में ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी यही राय दी और कहा कि कंपनी का वैल्यूएशन और ब्रांड स्ट्रेंथ संतुलित है। FY25 के लिए 35x EPS पर यह इश्यू उचित प्राइसिंग पर है, जबकि दूसरे पीयर्स इससे कहीं ऊंचे मल्टिपल पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की लीडरशिप, ब्रांड वैल्यू, वैश्विक पैरेंट सपोर्ट, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेंथ को देखते हुए सेंटरम ने भी इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।
LG की वित्तीय स्थितिवित्त वर्ष 2025 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 14% राजस्व वृद्धि के साथ 24,631 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। वहीं शुद्ध लाभ (PAT) में 46% की छलांग लगाकर 2,203 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी ने 12.8% EBITDA मार्जिन और 9% PAT मार्जिन दर्ज किया। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ROCE 43% तथा ROE 37% है, जो इसकी मजबूत ऑपरेशनल स्थिति को दर्शाता है।
LG Electronics India के लिए पॉजिटिव फैक्टरएलजी इंडिया ने भारत में टीवी, फ्रिज और एसी जैसे उत्पादों में मार्केट लीडरशिप कायम रखी है। यह कंपनी जीरो डेट के साथ काम कर रही है और मुनाफे के मामले में शीर्ष पर है। इसके अलावा, कंपनी भारत को वैश्विक उत्पादन हब बनाने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। मजबूत पैरेंट ब्रांड सपोर्ट और उपभोक्ता विश्वास इसके पक्ष में हैं।
निवेशकों की धारणा और संभावनाएंहालांकि यह पूरी तरह OFS इश्यू है, यानी इसमें कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी, फिर भी निवेशकों ने इसमें भारी दिलचस्पी दिखाई है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की ब्रांड स्ट्रेंथ, प्रॉफिटेबिलिटी और वैल्यूएशन इसे आकर्षक बनाते हैं।
26% के ग्रे मार्केट प्रीमियम और संस्थागत भागीदारी के चलते लिस्टिंग पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। हालांकि, दीर्घकालिक रिटर्न कंपनी की मांग, मार्जिन स्थिरता और एक्सपोर्ट ग्रोथ पर निर्भर करेगा।
मुख्य तारीखें
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एलॉटमेंट 10 अक्टूबर को तय है और कंपनी का लिस्टिंग डे 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर निर्धारित किया गया है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
IPL 2026: नीलामी में धमाका करने के लिए CSK राहुल त्रिपाठी को छोड़ इन तीन सितारों पर लगाना चाहेगी दांव
शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़े संघ के स्वयंसेवक
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों` में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
'भारतीयों को नहीं मिलेगी वीज़ा नियमों में छूट', ब्रिटेन के पीएम के बयान का भारतीयों पर कितना असर
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति` ऐसे होगा ये कमाल