अगली ख़बर
Newszop

साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें, कहां से स्टॉक की अच्छी डील मिलेगी ? यहां जानें A टू Z गाइड

Send Push
भारत में शाड़ीयों का बिजनेस मुनाफे वाले बिजनेस की कैटेगरी में आता है। हर तीज-त्यौहार, शादी-ब्याह जैसे कई खास मौके पर साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बिजनेस में हाई मार्जिन है और यह बिजनेस स्थापित होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। कम निवेश में आप अगर बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट हो सकता है। चलिए इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तार से जानते हैं जिसमें आप यह समझ सके की साड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।



समझें साड़ियों के प्रकारआपको बिजनेस शुरू करने से पहले साड़ियों के प्रकारों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। जैसे बनारसी, पैठणी, कांजीवरम, चंदेरी, कोटा डोरिया, बंधनी, पटोला, माहेश्वरी, तांत, ऑर्गेंज़ा, जॉर्जेट/शिफॉन, टसर सिल्क, नारायणपेट, लिनेन आदि। जब आप सभी प्रकारों के बारे में बारीकी से जान लेंगे तो आपके ग्राहकों को भी आप अच्छे से अटेंड कर पाएंगे। इसके साथ ही यह भी समझ पाएंगे कि किस सीजन में किस प्रकार की साड़ियों के डिमांड ज्यादा रहती है।



2. ग्राहक वर्ग को समझेंआपको यह पता होना चाहिए कि आपके कस्टमर कौन हैं? आप किस कैटेगरी के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं। जैसे 200-300 रुपये की साड़ी से लेकर 10,000 रुपये तक की साड़ी वाली कैटेगरी, केवल दुल्हन के परिधान वाली, कस्टमाइज्ड साड़ी वाले कैटेगरी, या बनारसी कांजीवरम जैसी महंगी या डिजाइनर साड़ियां वाली कैटेगरी।



3. थोक में साड़ियां कहां से खरीदें?आपने साड़ियों के प्रकार समझ लिए, यह भी समझ लिया कि किस कैटेगरी के ग्राहक वर्ग को टारगेट करना है तो अब अगला सवाल यह है कि थोक में साड़ियां कहां से खरीदें? शुरू करने से पहले ही आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि किस प्रकार की साड़ी के लिए कहां से और कौन से थोक विक्रेता बेहतर दाम में स्टॉक देते हैं।

जैसे गुजरात का सूरत शहर साड़ियों के लिए फेमस है। लेकिन वहां जाकर आप प्रिंटेड, सिंथेटिक, शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी खरीदेंगे तो वह ज्यादा मुनाफेदार होगा। इसके अलावा यदि आप सूती साड़ियां खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कोयंबटूर, कांजीवरम के लिए कांचीपुरम, बनारसी सिल्क के लिए वाराणसी, पैठणी के लिए पुणे, पार्टी वियर या रेडी टू वियर के लिए मुंबई, नारायनपेट और पोचमपल्ली के लिए हैदराबाद जाकर थोक में सस्ते दाम पर साड़ियां खरीद सकते हैं।

आप कई जगह तो केवल फोन करके ही आर्डर प्लेस करवा सकते हैं और सारा माल आपके दिए गए पते पर आ जाएगा। हालांकि इसके लिए बेहतर होगा कि एक बार जरूर जाकर प्रत्यक्ष रूप से सभी चीजों की जांच करें और उसके बाद में फिर आपको फोन पर ही ऑर्डर दे सकते हैं।



4. अपने व्यवसाय और ब्रांड का कराएं पंजीकरणआपके व्यवसाय शुरू करना है तो उसका रजिस्ट्रेशन समय पर कर ले एक ब्रांड का रजिस्ट्रेशन करवाएं इसके अंतर्गत आप अपने प्रोडक्ट बेच सके। आपको लाइसेंस और परमिट की आवश्यकता होगी।



5. ज्यादा स्टॉक ना रखेंयदि आप शुरुआत ही कर रहे हैं तो कोशिश करें कि ज्यादा स्टॉक ना भरें। पहले ग्राहकों के डिमांड को समझें और जिस प्रकार की साड़ियां ग्राहक पसंद करते हैं उसके अनुसार ही स्टॉक रखें। ज्यादातर महिलाएं एक जैसी साड़ियां खरीदना नहीं पसंद करती इसीलिए एक जैसा स्टॉक रखने से आपको ही नुकसान होगा। त्यौहारी सीजन का ध्यान रखते हुए हर त्यौहार के अनुसार अलग-अलग प्रकार की साड़ियां रखें।



6. ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन स्टोरआप भले ही ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं लेकिन अपना ऑनलाइन स्टोर भी शुरू करें। आजकल लोग ज्यादातर अपने फोन में ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं। यदि आप ऑनलाइन भी अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आपका मुनाफा दोगुना हो जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी अपनी वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करें। इसके लिए आपको कुछ फोटोशूट की आवश्यकता होगी और बस अपनी साड़ियों का प्रचार करें।



7. सेल बढ़ाने के लिए बनाए स्ट्रेटजीसबसे पहले तो आपको अपने बिजनेस का प्रचार ऑनलाइन करना है। इसके बाद हर सीजन के अनुसार सेल देनी है। ग्राहकों को छूट पसंद होती है इसीलिए यदि आप बार-बार ऑफर देंगे तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो सकते हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें