Next Story
Newszop

Q4 Results जारी होते ही Bajaj Electricals Share बने रॉकेट; 15% की रैली, अब भी रिटर्न कमाने का मौका? जानें कैसे

Send Push
नई दिल्ली: बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर मंडे के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के रडार पर बने हुए थे। जिसके चलते शेयर सोमवार को 15 फ़ीसदी की तेजी के साथ 660 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुए हैं। आज की इस तूफानी तेजी का सबसे बड़ा कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। मार्च क्वार्टर में बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 59.05 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट मात्रा 29.31 करोड रुपए था।मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ कंपनी के बोर्ड ने अपने इन्वेस्टर के लिए ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर Bajaj Electricals Ltd के शेयर पर ₹3 के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है यानी कंपनी हर एक शेयर पर डेढ़ सौ पर्सेंट का डिविडेंड दे रही है कंपनी ने यह डिविडेंड 31 मार्च 2025 के लिए समाप्त हो रहे फाइनेंशियल ईयर के लिए दिया है। हालांकि ध्यान रखें कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं दी है। ध्यान रहे डिविडेंड एक कैश रिवॉर्ड होता है। जो कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को देती है। यानि बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी शेयर पर रिटर्न कमाने का मौका दे रही है।कंपनी का रेवेन्यू मार्च क्वार्टर में सालाना आधार पर 6.5 फ़ीसदी से बढ़कर के 1265 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 1188 करोड़ रुपए के लेवल पर था। मार्च क्वार्टर के दौरान बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी का टोटल खर्च 1271 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।कंज्यूमर प्रोडक्ट से आने वाला रेवेन्यू मार्च क्वार्टर में 8.38 फ़ीसदी से उछल करके 994 करोड़ रुपए की लेवल पर पहुंच गई है जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 917 करोड़ रुपए के लेवल पर थी।बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का शेयर पिछले 1 महीने में 19 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है इस कंपनी का कल मार्केट कैप 7092 करोड रुपए है।बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड उपभोक्ता उपकरण जैसे पंखे, लाइटिंग, लाइटिंग सॉल्यूशन्स, लाइटिंग और पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे प्रोजेक्ट में विशेषज्ञ रखती है। कंपनी बजाज समूह का हिस्सा है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now