ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 6 नवंबर, गुरूवार को क्वींसलैंड के करारा ओवल मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत हासिल की है। साथ ही मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथे टी20 मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 167 रन बनाए।
पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा (28) और शुभमन गिल (46) ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। इसके अलावा शिवम दुबे ने 22 और सूर्यकुमार यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। हालांकि, तिलक वर्मा 5 और जितेश शर्मा ने 3 रन बनाकर निराश किया।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नाथन एलिस व एडम जम्पा को 3-3 विकेट मिले। साथ ही मार्कस स्टोइनिस व जेवियर बार्टलेट को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 18.2 ओवरों में महज 119 रनों पर सिमट गई, व मैच में उसे 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं, भारतीय टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
वाॅशिंगटन सुंदर को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले, तो शिवम दुबे व अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
खैर, अब इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, अब सीरीज का आखिरी व पांचवां मैच 8 नवंबर को गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम टी20 सीरीज को अपने नाम कर सकती है।
You may also like

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒




