एक हफ्ते के अल्पविराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI नेके नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 27 मई तक लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और फाइनल 3 जून को होगा। पहले के कार्यक्रम के अनुसार खिताबी मुकाबले की मेजबानी कोलकाता को करनी थी, मगर नए शेड्यूल में बीसीसीआई ने प्लेऑफ के वेन्यू तय नहीं किए हैं।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि कोलकाता से फाइनल मुकाबले की मेजबानी छिन सकती है। वहीं प्लेऑफ मुकाबले होस्ट करने की रेस में दिल्ली का नाम भी शामिल किया जा सकता है। दरअसल जिस समय फाइनल मुकाबला होना है उस वक्त कोलकाता में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से वहां फाइनल मैच खेले जाने की उम्मीद नहीं है।
पहले के शेड्यूल के अनुसार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में तो क्वालीफायर-2 और फाइनल कोलकाता में होने थे। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए बीसीसीआई शेष टूर्नामेंट के लिए 7 ही वेन्यू चुने हैं जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद शामिल है।
फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया कि दिल्ली भी आईपीएल-2025 के चार प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करने की दौड़ में है, साथ ही अहमदाबाद (जो फाइनल का संभावित स्थल है) और मुंबई भी।
सूत्र ने कहा, “फाइनल के लिए तय की गए दिन, 3 जून के आसपास कोलकाता में भारी बारिश के पूर्वानुमान है, इस वजह से इसे कोलकाता से शिफ्ट कर दिया गया है। अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान फिलहाल साफ है।”
You may also like
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 50 मामलूी बढ़त के साथ हुए बंद, डिफेंस में जबरदस्त रैली तो बैंक हुए धड़ाम
जस्टिन बीबर ने साझा किया व्यक्तिगत वीडियो, जीवन के मूल्यों पर की चर्चा
टीम इंडिया का नया चेहरा: इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित स्क्वाड
IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं ये आठ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर
अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप! मेल में ISI का नाम, दोपहर 2 बजे विस्फोट की चेतावनी