अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने के बाद मालामाल हुई भारतीय टीम, जानें कितनी मिली प्राइज मनी

Send Push
Team India (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर, 9वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। तो वहीं, इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को मालामाल कर दिया है।

बता दें कि भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत के बाद, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने प्राइज मनी के बारे में घोषणा भी की और पाकिस्तान टीम पर कटाक्ष भी किया।

पोस्ट में बीसीसीआई ने लिखा- 3 वार, कोई प्रतिक्रिया नहीं। एशिया कप चैंपियन। संदेश पहुँचा। टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि।

देखें बीसीसीआई की ये पोस्ट

साथ ही बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मैच जीतने के बाद, भारतीय टीम को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) से भी 2.6 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी 21 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। यानि कि कुल मिलाकर भारतीय टीम को 23.6 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले।

फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

दूसरी ओर, 28 सितंबर रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 146 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 57 और फखर जमां ने 46 रनों की कमाल की पारी खेली।

इसके बाद, जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 69* रनों की कमाल की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने 24 और शिवम दुबे ने 33 रनों का योगदान दिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें