Next Story
Newszop

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं स्क्वॉड से बाहर

Send Push

Mohammed Shami (Pic Source-X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। हालांकि स्क्वॉड के ऐलान से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो फिटनेश की दिक्क्तों की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस दौरे से बाहर किया जा सकता है। शमी आईपीएल में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, मगर बताया जा रहा है कि वह अभी लंबे स्पेल डालने में सक्षम नहीं है जिस वजह से उन्हें चयन से दूर रखा जा सकता है।

बता दें, इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है, इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने BCCI को सूचित किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है। इस वजह से का चयन नहीं किया जाएगा।

Mohammed Shami के अलावा जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे सभी टेस्ट मैच

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह पहले ही BCCI को सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शमी का इस टूर पर ना होना टीम इंडिया के लिए डबल झटका हो सकता है। दो प्रमुख के गेंदबाजों के बैकअप के तौर पर सेलेक्टर्स स्क्वॉड में किसे शामिल करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

BCCI के एक सूत्र ने बताया, “शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पैल की मांग हो सकती है और हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते।”

बता दें, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट WTC फाइनल के रूप में 2023 में खेला था। फिटनेस इशू के चलते उनका चयन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं हुआ था, जहां भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

Loving Newspoint? Download the app now