साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के चौथे सीजन के ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए 9 सितंबर को जोहानिसबर्ग में ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए 13 भारतीय क्रिकेटर्स ने पंजीकरण कराया है।
इन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम पीयूष चावला का है। चावला के अलावा सिद्धार्थ कौल व अंकित राजपूत ने भी पंजीकरण कराया है। साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमित देता है, जो आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर हो चुके हैं।
ये सभी खिलाड़ी उन 784 शाॅर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनपर 9 सिंतबर को टूर्नामेंट में शामिल 6 टीमें बोली लगाई हुई नजर आएंगी। सभी 6 टीमों के पास 7.4 मिलियन यूएस डाॅलर का बचा हुआ पर्स है, जिसे वे आगामी ऑक्शन में 84 खाली स्लाॅट्स को भरने के लिए इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी।
सभी भारतीय खिलाड़ियों का ब्रेस प्राइस 2 लाख रैंड है। हालांकि, पीयूष चावला ने अपना ब्रेस प्राइस 5 लाख रैंड रखा है, जो भारतीय रुपए में 50 लाख के करीब है। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जो SA20 के पिछले सीजन में पार्ल राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
टीमें कर सकेंगी वाइल्डकार्ड के जरिए खिलाड़ी का चयनइसके अलावा SA20 की संचालन कमिटी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सभी 6 टीमों को पास वाइल्डकार्ड के जरिए खिलाड़ी को चुनने की अनुमति होगी। यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी या विदेशी हो सकता है। लेकिन इस खिलाड़ी का पेमेंट सैलरी कैप के बाहर होगा।
इसके अलावा SA20 के आगामी सीजन के लिए 40 से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी पंजीकरण कराया है, जिसमें इमाम उल हक, आजम खान, अबरार अहमद व सैम अयूब जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन में किसी भी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
You may also like
Vivo V60 और Vivo T4 Pro 5G का टक्कर, कीमत और फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान!
हम तो एक दूसरे से मिले भी नहीं... उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन क्या कह रहे?
रातभर स्कूल में फंसी मासूम… खिड़की से निकलने की कोशिश में सिर फंसा, प्रिंसिपल सस्पेंड!
4 ओवर, 1 मेडन और 5 विकेट... 46 साल के इमरान ताहिर ने काटा बवाल, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पिलाया पानी
TMC Boycotts JPC: पीएम, सीएम और मंत्रियों की बर्खास्तगी संबंधी बिल पर गठित जेपीसी में शामिल नहीं होगी ममता बनर्जी की टीएमसी, विपक्ष ने खोल रखा है विरोध में मोर्चा