जारी एशिया कप 2025 में आज 17 सितंबर, बुधवार को 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान बनाम यूएई, पहली पारी का हालमैच की पहली पारी के बारे में आपको बताएं तो यूएई ने पाकिस्तान के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 146 रन बनाए।
हालांकि, मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0) और साहिबजादा फरहान (5) 9 रनों के टीम स्कोर तक आउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद फखर जमां (50) और सलमान अली आगा (20) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की और पारी को संभाला।
लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हसन नवाज (3) व खुशदिल शाह (4) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अंत में शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में 29* रनों की तेज पारी खेली, और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, यूएई टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जुनैद सिद्दकी को सबसे ज्यादा चार विकेट मिले। इसके अलावा सिमरनजीत सिंह को तीन और ध्रुव पराशर को 1 विकेट मिला।
सुपर फोर में कौन बनाएगा जगहबता दें कि ग्रुप ए में पहले ही भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर, सुपर फोर के लिए जगह बना ली है। हालांकि, आज पाकिस्तान बनाम यूएई मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह भारत के अलावा ग्रुप ए से सुपर फोर क्वालिफाई करने वाले दूसरी टीम बन जाएगी। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
You may also like
Police Recruitment 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: प्रदेश में खुलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में हुआ संशोधन
Asia Cup 2025: पथुम निसांका ने सिर्फ 6 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Babar का सबसे बड़ा T20I रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें