Next Story
Newszop

IPL 2025: बारिश के कारण ये तीन अहम मुकाबले हो सकते हैं रद्द, MI और DC को होगा तगड़ा नुकसान

Send Push
RCB vs KKR (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते टूर्नामेंट को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। नए शेड्यूल के अनुसार 27 मई को लीग स्टेज राउंड का आखिरी मैच खेला जाएगा। वहीं, 29 मई को क्वालीफायर-1, 30 मई को एलिमिनेटर और 1 जून को क्वालीफायर-2 होगा। जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 60वें मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों के चेहरे साफ हो गए हैं। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई है।

टॉप-4 में बचे आखिरी स्पॉट के लिए अब मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। MI 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि DC 13 अंक के साथ पांचवें और LSG 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

इस बीच, आइए आपको उन तीन मुकाबलों के बारे में बताते हैं, जिसमें बारिश खलल डाल सकती है।

IPL 2025: इन तीन मैचों में बारिश डाल सकती है बाधा 1. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, वानखेड़े स्टेडियम image DC vs MI (Photo Source: BCCI)

मुंबई इंडियंस जारी सीजन में 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने वाली है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति के अनुसार दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वो टॉप-4 की रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि, इस मैच के रद्द होने का चांस भी है।

AccuWeather के अनुसार, मैच वाले दिन सुबह बारिश होने की 80% संभावना है। शाम के लिए पूर्वानुमान थोड़ा बेहतर है, लेकिन मैदान को तैयार करने के लिए ग्राउंडस्टाफ को कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर मैच शुरू भी होता है, तो बीच-बीच में कुछ रुकावटें आ सकती हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम image SRH vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम इस वक्त 12 मैच में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी 23 मई को घर पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाली है। पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु का मौसम काफी ज्यादा खराब है। रजत पाटीदार की टीम का पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 मई को घर पर ही था, जो बारिश के चलते रद्द हुआ था।

23 मई को, AccuWeather ने शाम को 99% बादल छाए रहने के साथ बारिश की 25% संभावना जताई है। वहीं, BBC के अनुसार, मैच के शुरुआती कुछ घंटों में हल्की बारिश और हल्की हवा चलने की 32% संभावना है।

3. गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम image CSK vs GT (Photo Source: IPL Official Website)

गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। गुजरात और चेन्नई के बीच मैच 25 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाने वाला है।

AccuWeather के अनुसार मैच वाले दिन दोपहर में बारिश की संभावना 19% है। हालांकि, शाम को यह संभावना 72% है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now