इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने जहां चार बदलाव किए है, तो भारत ने भी इस टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। हालांकि, इन बदलावों के बावजूद मुकाबले में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है। तो आइए जानते हैं वह इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं?
तो वजह से नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंहबता दें कि टाॅस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोई खास वजह तो नहीं बताई, बस कहां कि मैनेजमेंट ने तीन बदलाव किए हैं। पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह के लिए जगह नहीं बन पाई।
गिल ने आगे कहा- गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए। हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं, हम जीत के करीब पहुँच गए हैं और अब 5-10% की अतिरिक्त बढ़त की उम्मीद है, खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगा देंगे। हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनइंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रtक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
You may also like
Health Tips: डायबिटीज होने पर महिलाओं में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जान ले आप भी
पति के मरने के बाद बहुतˈ खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह
Video: युवक ने ऐप से बुक की बाइक, ड्राइवर के आते ही उसने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट! बाइक वाला भी रह गया हैरान
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता
सलैया गांव में पहुंचा मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा