कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच से पहले फिर से भारत–पाकिस्तान के बीच हैंडशेक विवाद सुर्खियों में आ गया। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना आमने सामने आईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
टॉस जीतने के बाद फातिमा सना ने प्रजेंटर से बातचीत की, लेकिन उसके बाद न तो टीम शीट्स आपस में बदली गईं और न ही दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इस घटना ने एक बार फिर दोनों देशों की टीमों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर कर दिया।
दरअसल, यह विवाद नया नहीं है। हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में भी भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान टीम से तीनों मैचों ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल के दौरान हाथ मिलाने से परहेज किया था। तब कप्तान सूर्याकुमार यादव और पाक कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस और मैच के बाद भी हैंडशेक से दूरी बनाए रखी थी, जिस पर खूब विवाद हुआ और शिकायतें भी दर्ज की गईं। अब वही स्थिति महिला क्रिकेट में भी सामने आने लगी है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, हम बॉलिंग करेंगे, पिच पर नमी है और शुरुआत में फायदा उठाना चाहेंगे। टीम में एक बदलाव है सदफ शमास को मौका मिला है, वह ओमैमा सोहेल की जगह खेलेंगी। हमारा आत्मविश्वास अच्छा है, उम्मीद है आज बेहतर खेल दिखाएँगे। 250 से नीचे का कोई भी स्कोर हमारे लिए चेज करना आसान होगा।
वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमने यहां वर्ल्ड कप से पहले अच्छी सीरीज खेली थी। टीम का माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतर रही हैं। एक बदलाव करना पड़ा है अमनजोत कौर बीमार हैं, उनकी जगह रेणुका ठाकुर खेलेंगी।
भारत की प्लेइंग XIप्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष , दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरनी
पाकिस्तान की प्लेइंग XIमुनीबा अली, सदफ शमास, सिद्रा अमीन, रमीम शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज , फातिमा सना , नतालिया परवेज, डायना बैग, नशरा संधू, सादिया इकबाल
You may also like
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?
IB JIO Admit Card 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक आएंगे? देख लें एग्जाम पैटर्न
खत्म हो रहा 'सस्ते रिचार्ज' का जमाना! Jio, Airtel, ऐसे काट रहे लोगों की जेब!