Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर आए ऋषभ पंत, कहा- उन्हें नहीं पता था अपना रोल

Send Push
Rishabh Pant (Photo Source: BCCI)

के लिए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ रुपये की बड़ी लगाई थी। हालांकि, पंत अभी तक LSG की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने लगातार बल्लेबाजी से निराश किया है। 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह सिर्फ 7 रन ही बना सके। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के 12 मैचों में 135 रन बनाए हैं। दिग्गज क्रिकेटर्स भी उनके फॉर्म से चिंतित हैं।

इस बीच मोहम्मद कैफ को लगता है कि को LSG के कप्तान के रूप में अपना रोल पता नहीं था। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैफ ने कहा कि अगर लखनऊ अगले साल फिर से टीम बनाना चाहती है तो पंत को अपनी बल्लेबाजी की जगह तय करनी होगी। पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि पंत को अपनी जगह नहीं बदलनी चाहिए और टीम को उनके इर्द-गिर्द ही बनाना चाहिए।

जानें क्या कहा मोहम्मद कैफ ने

कैफ ने कहा, ‘अगर आपको अगले साल की तैयारी करनी है, तो आपको कप्तान के तौर पर अपना बल्लेबाजी नंबर तय करना होगा। यह पहले से लेकर आखिरी मैच तक एक जैसा ही होना चाहिए और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। चाहे आप नंबर 3 पर खेलना चाहें या नंबर 4 पर, आपको टीम को उसी के हिसाब से बनाना चाहिए और खिलाड़ियों को उसी हिसाब से खिलाना चाहिए।’

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘पंत कई बार बल्लेबाजी करने नहीं आते और वह कई मौकों पर सिर्फ कप्तानी की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं। तब ऐसा लगता है कि वह कप्तान के रूप में अपनी भूमिका नहीं जानते हैं। एक साल खराब हो सकता है, कई लोग फॉर्म में नहीं हो सकते हैं, लेकिन सीख यह है कि आपको एक नंबर पर टिके रहना चाहिए।’

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है और उसको अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 22 मई को खेलना है।

Loving Newspoint? Download the app now