आज यानी 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94* रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान किशन ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
किशन के अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अनिकेत वर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 24 रन बनाए। ट्रेविस हेड बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबलालक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम 189 रन पर ढेर हो गई। टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर में वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि फिल साल्ट ने 62 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। जितेश शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि रजत पाटीदार ने 18 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि एहसान मलिंगा ने दो विकेट हासिल किए।
You may also like
IPL 2025, SRH vs KKR: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
Monsoon Update: केरल पहुंचा मानसून, महाराष्ट्र में कब करेगा प्रवेश? मौसम विभाग ने तारीख बता जारी किया अलर्ट
नवादा के पांडपा में गोलीबारी मामले की आईजी ने की जांच,कहा होगी शख्त कार्रवाई
एसएसबी ने सिकटीया में निःशुल्क मानव चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन
द्विजदेनी क्लब ने दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित