के बीच जारी आईपीएल 2025 का 35वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में जोस बटलर की कमाल की बल्लेबाजी के चलते गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल की है।
मुकाबले में गुजरात को जीत दिलाने में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई। मैच में बटलर ने 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। लेकिन वह आईपीएल में अपना 8वां शतक पूरा करने से सिर्फ 3 रन दूर रह गए।
हालांकि, कैपिटल्स के खिलाफ इस कमाल की पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, और बटलर की पारी गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का बड़ा प्ले ऑफ द डे रही।
डीसी के खिलाफ जीत के बाद टाॅप पर पहुंची जीटीA special knock in the chase ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🔝 of the table ✅#GT come up with a brilliant effort to seal the all-important 2️⃣ points
Updates ▶ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/MZeRAEA2Xi
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो गुजरात ने टाॅस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 203 रन बनाए।
टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 18, करुण नायर ने 31, केएल राहुल ने 28, अक्षर पटेल ने 39, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की पारी खेली। तो वहीं, अंत में मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, तो मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और साई किशोर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद, गुजरात ने दिल्ली से मिले 204 रनों के टारगेट को 19.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तो वहीं इस जीत के बाद वह जारी सीजन की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद गुजरात के खेले गए 7 मैचों में पांच जीत के बाद 10 अंक हो गए हैं, और उसका नेट-रनरेट +0.984 है।
You may also like
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी
Seema Sajdeh on Life After Divorce from Sohail Khan: “You Become So Complacent in a Marriage That…”
मुर्शिदाबाद हिंसा: खून की होली की धमकियों में सिसकते हिंदू परिवार, वक्फ कानून के नाम पर बढ़ता कट्टरपंथ
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है… जैसे ही आपको इसका पता चले, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं