PAK vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 04 नवंबर को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत हासिल करने के लिए 264 रनों का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 71 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 60 गेंदों पर 57 रन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 54 गेंदों पर 42 रन और कॉर्बिन बॉश ने 40 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 49.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 263 रन स्कोर पर टांगे।
बात करें अगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तो नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके, वहीं सैम अयूब ने 2 और शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
कुल मिलाकर यहां से पाकिस्तान को पहला वनडे जीतने के लिए 50 ओवर में 264 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), नसीम शाह, अबरार अहमद।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़ेक (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स।
You may also like

अमेरिका में विमान हादसा, लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, आग के गोले में बदला, वीडियो

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी




