Sophie Ecclestone Record: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 16वां मुकाबला बुधवार, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG-W vs PAK-W) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की धाकड़ गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, कोलंबो के मैदान पर अगर सोफी एक्लेस्टोन पाकिस्तानी टीम के 3 विकेट चटकाती हैं तो वो ODI फॉर्मेट में अपने 137 विकेट पूरे कर लेंगी और इसी के साथ इंग्लैंड वुमेंस के लिए वनडे में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन जाएंगी। जान ले कि ऐसा करते हुए सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर जेनी गुन को पीछे छोड़ेंगी, जिन्होंने 144 वनडे मैचों में 136 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड वुमेंस के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
कैथरीन साइवर ब्रंट - 141 मैचों में 170 विकेट
जेनी गुन - 144 मैचों में 136 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन - 78 मैचों में 134 विकेट
लौरा मार्श - 103 मैचों में 129 विकेट
आन्या श्रबसोल - 86 मैचों में 106 विकेट
गौरतलब है कि इंग्लैंड वुमेंस के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड महान गेंदबाज़ कैथरीन साइवर ब्रंट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 141 मैचों में 170 विकेट चटकाए। बात करें अगर सोफी एक्लेस्टोन की तो उनके नाम सिर्फ 78 ODI मैचों में 134 विकेट दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि सोफी एक्लेस्टोन वुमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए चौथी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर हैं। उन्होंने सिर्फ 12 मैचों में 30 विकेट लेकर ये पॉजिशन हासिल की है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर कैरोल होजेस हैं जिन्होंने 24 मैचों में 37 विकेट लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, एमिली अर्लोट, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, डेनिएल वैट।
You may also like
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय
गुजरात के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान का रिकॉर्ड किया अपने नाम
'नक्सल मुक्त भारत' अभियान में बड़ी सफलता, सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 3 पर आई