
India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न गुरुवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया बनाया है। सीरीज की शुरूआत 30 सितंबर से कानपुर में होगी।
पहले मुकाबले के बाद तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह टीम के साथ जुड़ेंगे, जो यूएई में एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा है। बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
बता दें कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने पहले मुकाबले के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद उनके रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की खबर आई, इसे लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर रहा, श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले की जानकारी दी है। वह इंग्लैंड में सर्जरी कराएंगे और अच्छी तरह से ठीक होंगे। हाल ही में लंबे फॉर्मेट में खेलते समय उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ। वह इस समय का उपयोग सहनशक्ति, शरीर की लचीलापन बढ़ाने और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए करना चाहते हैं। उनके इस फैसले को देखते हुए, ईरानी कप के लिए उनके सिलेक्शन पर विचार नहीं किया गया।rdquo;
पहले वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इंडिया ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
You may also like
1962 के युद्ध में भारत की नहीं होती दुर्गति यदि...कहां हुई गलती? सीडीएस अनिल चौहान ने कह दी बड़ी बात
Orry And Urfi News: ओरी ने उर्फी को किया किस, कहा 'हम पति-पत्नी हैं...' वीडियो वायरल
Pawan Kalyan की फिल्म 'They Call Him OG' का धमाकेदार प्रीमियर, फैंस की प्रतिक्रियाएं
IND vs WI 2025: अजीत अगरकर ने खोला राज, क्यों करुण नायर को टेस्ट टीम से किया गया बाहर
दीदी अंबानी की बहू, घाघरा पहन सास-ससुर संग मना रहीं नवरात्रि, उधर छोटी बहन दीया ने मिनी स्कर्ट में बिखेरा जलवा