
Litton Das Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास (Litton Das) मंगलवार, 16 सितंबर को अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के खिलाफ टी20 एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान लिटन दास के पास शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़ते हुए T20I में बांग्लादेश का नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 30 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के लिए अब तक 112 टी20 मैचों की 110 इनिंग 24.03 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से 2,524 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक ठोके हैं।
यहां से अगर लिटनटी20 एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में होने वाले मुकाबले में सिर्फ 28 रनों की इनिंग खेलते हैं तो भी वो अपने 2,552 टी20I रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ बांग्लादेश के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड शाकिब के नाम दर्ज है जिन्होंने 129 मैचों में की 127 इनिंग में 2,551 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शाकिब अल हसन - 129 मैचों में 2,551 रन
लिटन दास - 112 मैचों में 2,524 रन
महमूदुल्लाह - 141 मैचों में 2,444 रन
तमीम इकबाल - 74 मैचों में 1,701 रन
मुशफिकुर रहीम - 102 मैचों में 1500 रन
गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिहाज़ से इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। वो ग्रुप बी का हिस्सा है जहां वो अब तक अपने दो मैच खेलकर एक में जीत और एक में हार का सामना कर चुके हैं। अगर वो आज अफगानिस्तान से भी हार जाते हैं तो उनके लिए एशिया कप 2025 का सफर खत्म हो जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम: तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तन्ज़ीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, सैफ हसन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन।
You may also like
'अगर ऐसा हुआ तो, 2029 में 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', इस भाजपा संसद को सताने लगा डर…,
नवरात्रि के लिए खुशखबरी.. इन 6 राशियों को छूने वाली हर चीज सोना है, इनके जीवन में होगी किस्मत की बारिश,
पैसे कमाने के लिए इतना नीचे गिरीं शर्लिन चोपड़ा, मैगज़ीन के लिए हुईं न्यूड तो मचा था बवाल,
यूपी के सभी जिलों में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.!,
बिहार के सभी भूमि मालिकों के लिए आई खुशखबरी, जमीन से जुड़ी परेशानियों का समाधान सरकार ने किया आसान!,