टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के लिए खुशी का मौका कुछ ही दिनों में सिरदर्द बन गया। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज़ खेलकर घर लौटे आकाश दीप ने हाल ही में अपनी lsquo;ड्रीम कार ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत करीब ₹62 लाख) खरीदी और सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ तस्वीरें डालकर खुशी जाहिर की। लेकिन अब यूपी परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।
दरअसल, उनकी एसयूवी(SUV) बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के सड़क पर दौड़ती दिखी। यह प्लेट गाड़ी की सुरक्षा और चोरी रोकने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य की गई है।
न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि लखनऊ के डीलर मेसर्स सनी मोटर्स को भी इस चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आरोप है कि डीलर ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की और बिना HSRP के डिलीवरी दे दी। नतीजा, डीलर का लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड, साथ ही 14 दिन में जवाब देने का आदेश।
View this post on InstagramA post shared by Akash Deep (@akash.deep969)
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में भी आकाश दीप का प्रदर्शन किसी हीरो से कम नहीं था। पांच टेस्ट की सीरीज़ में उन्होंने तीन मैच खेले और कुल 13 विकेट अपने नाम किए। सबसे यादगार पल रहा एडजेस्टन, बर्मिंघम का दूसरा टेस्ट, जहां उन्होंने मैच में 10 विकेट झटके (पहली पारी में 4/88 और दूसरी में 6/99) और भारत को 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई। यही नहीं, यह भारत की उस मैदान पर पहली जीत भी थी।
You may also like
Vitamin K1 Heart Health : क्या आपकी डाइट में है विटामिन K1? दिल की सेहत का राज खुला!
Apple ने ChatGPT पर App Store Bias के Musk के आरोपों को नकारा
Uttar Pradesh: युवती के साथ दो भाई करते रहे दुष्कर्म, फिर हुई ऐसी मांग कि...
बेटे की मंगेतर पर आया बाप का दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचाई शादी, गम में बेटा बना संन्यासी
प्रयागराज में शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म