Babar Hayat Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आठवां मुकाबला सोमवार, 15 सितंबर को श्रीलंका और हांगकांग (SL vs HK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में हांगकांग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि अब तक सिर्फ एशिया कप के इतिहास में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा दिग्गज बल्लेबाज़ ही बना पाया है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय बाबर हयात टी20 एशिया कप के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए 7 मैचों में 41.14 की औसत और 133.95 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर बाबर हयात दुबई के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सिर्फ 12 रन भी बनाते हैं तो भी वो टी20 एशिया कप में अपने 300 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले इस टूर्नामेंट के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। जान लें कि मौजूदा समय में भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (10 मैचों में 429 रन) ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन
बाबर हयात (हांगकांग) - 7 मैचों की 7 इनिंग में 288 रन
मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन
पथुम निसांका (श्रीलंका) - 7 मैचों की 7 इनिंग में 223 रन
ये भी जान लीजिए कि बाबर हयात के नाम 97 टी20 इंटरनेशनल में 2,269 रन दर्ज हैं। वो निजाकत खान के बाद हांगकांग के लिए टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में वो विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग की टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वहीद, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर।
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग