पंजाब किंग्स ने रविवार (20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें लाइव स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद प्रभसिमरन सिंह औऱ प्रियांश आर्य ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 17 गेंदों में 33 रन और प्रियांश ने 15 गेंदो में 22 रन बनाए। इसके बाद बीच के ओवरों में थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने 17 गेंदों में 29 रन और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे शशांक ने 33 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। मार्को यान्सेन ने 20 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। शशांक और यान्सेन ने सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
आरसीबी के लिए सुयश शर्मा औऱ क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट और रोमिरियो शेफर्ड ने 1 विकेट लिया।
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘