अगली ख़बर
Newszop

टी20 मैच में 300 का आंकड़ा पार करते ही इंग्लैंड ने रचा इतिहास

Send Push
image इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार देर रात मैनचेस्टर में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 304 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 146 रन से शानदार जीत दर्ज की। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार हुआ।

साल 2024 में टीम इंडिया ने हैदराबाद में बांग्लादेश के विरुद्ध 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। उसी साल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में महज एक विकेट खोकर 283 रन बना चुकी थी।

अफगानिस्तान ने साल 2019 में आयरलैंड के विरुद्ध 278/3 का स्कोर खड़ा किया था। यह मैच देहरादून में खेला गया। वहीं, साल 2023 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट खोकर 267 रन बनाए थे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे बड़े स्कोर की बात करें, तो यह कारनामा जिम्बाब्वे के नाम है, जिसने साल 2024 में नैरोबी में चार विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। वहीं, नेपाल की टीम साल 2024 में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट खोकर 314 रन बना चुकी है।

मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों में 141 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 15 चौके देखने को मिले।

उनके अलावा जोस बटलर ने 30 गेंदों में 83 रन बनाए, जबकि कप्तान हैरी ब्रूक ने 41 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से ब्योर्न फोर्टुइन को दो सफलताएं हाथ लगीं।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 16.1 ओवरों में 158 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि फोर्टुइन ने 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।

उनके अलावा जोस बटलर ने 30 गेंदों में 83 रन बनाए, जबकि कप्तान हैरी ब्रूक ने 41 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से ब्योर्न फोर्टुइन को दो सफलताएं हाथ लगीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 सितंबर को नॉटिंघम में आयोजित होगा।

Article Source: IANS
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें