
इरफान पठान ने 'एक्स' पर लिखा, "माना जा रहा था कि मैच खत्म हो गया है, लेकिन हमें एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।"
मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी सीट से चिपके हुए थे। अंतिम ओवरों की एक-एक गेंद फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही थी।
मुकाबले के बाद एक फैन ने स्टेडियम के बाहर आईएएनएस को बताया, "सच कहूं तो मैं एक सुकून भरे मैच की उम्मीद लेकर आया था, लेकिन इस मुकाबले ने मुझे पागलों की तरह चीखने पर मजबूर कर दिया। यह इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला मैच है!"
श्रीलंकाई फैंस ने भी इस रोमांचक मुकाबले को सराहा है। एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "भारत और श्रीलंका को सलाम। यह एक शानदार मैच था, लेकिन सच कहूं तो मेरा दिल अभी भी तेजी से धड़क रहा है!"
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन जुटाए, जबकि तिलक वर्मा ने 49 रन की नाबाद पारी खेली।
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम भी 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 107 रन बनाए, जबकि कुसल परेरा ने 58 रन की पारी खेली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन जुटाए, जबकि तिलक वर्मा ने 49 रन की नाबाद पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया के लिए यह मुकाबला फाइनल से पहले तैयारियों को पुख्ता करने का मौका था। अब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मैच में उतरेगी। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार शिकस्त दे चुकी है।
Article Source: IANSYou may also like
Viral Video: दूल्हे के आगे दुल्हन ने किया ऐसा डांस, सब रह गए देखते, दूल्हे का हुआ ऐसा हाल
General Knowledge- क्या आपको पता है 1 दिन में कितने चक्कर लगाता हैं स्पेसक्राफ्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
ग्रामीण विकास विभाग में फ़र्ज़ी दस्तावेज और मुहरों से फर्जीवाड़े का खेल, एक और एफआईआर दर्ज
राजस्थान में भारी बारिश का दौर, नागौर में महिला की मौत, टोंक में 11 लोगों का रेस्क्यू
राजस्थान के इस जिले में 51,51,551 रूपए के नोटों से हुआ देवी का श्रृंगार, दर्शन के लिए उमड़ पड़ा भक्तों का सैलाब