अगली ख़बर
Newszop

ENG ने टी-20 मैच में ठोके 304 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बनाए 141 रन

Send Push
image

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर मेंखेले गए दूसरे टी-20 मैचमें304रन बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की टीम अब टी-20 इंटरनेशनल में 300 का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड से पहले जिम्बाब्वे (344) और नेपाल (314) ने ये कारनामा किया है।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में ओपनर्स जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पावरप्ले में ही 100 के पार पहुंचा दिया। बटलर तो शतक नहीं बना पाए लेकिन फिल सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया।अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लिश टीम ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 304रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

बटलर ने 30 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक लगाया और अंत में 60गेंदों में 141रन बनाकर नाबाद रहे। सॉल्ट ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 8 छक्केभी लगाए। सॉल्ट इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

Fastest T20I hundred by an English player! What a show Phil Salt has put on!#ENGvsSA #England #SouthAfrica #RCB #PhilSalt pic.twitter.com/QNSPa8FrNv

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 12, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

ओपनर्स के लिए अलावा जेकब बेथल ने 26 और हैरी ब्रूक ने भी 41रनों का योगदान दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। क्या मार्को जेनसन और क्या कगिसो रबाडा सभी की ऐसी धुनाई हुई कि वो शायद ही इस मैच को कभी भूल पाएंगे। अब यहां से अफ्रीकी टीम को मैच जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें