India vs Bangladesh Pitch Report, Asia Cup 2025 Super Fours Match-4th: टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 117 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 63 रन चेज़ और 53 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
गौरतलब है कि दुबई के मैदान पर आखिरी टी20I मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जो किभारतीय टीमने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके आसानी से जीता। इस मैच में 38.5 ओवर के खेले में 345 रन बने और 9 विकेट गिरे।
You may also like
ना डॉक्टर ना खर्चा… बस ये` देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक
आज का मेष राशिफल, 25 सितंबर 2025: धोखा मिलने की बन रही संभावना, लेन-देन से पहले कर लें लिखित समझौता
झूमर की तरह लटकते पेट को` कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े
भारत-पाकिस्तान टीम के बीच सिर्फ कागजों पर जिंदा है राइवलरी, एकतरफा मुकाबलों ने कम किया रोमांच
NEET में शानदार नंबर लाई, बनने` वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी