Next Story
Newszop

सिर्फ चौकों-छक्कों से 108 रन,Phil Salt ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Send Push
image

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt T20I Records) ने शुक्रवार (12 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सॉल्ट ने 235 की स्ट्राईक रेट से 60 गेंदों में नाबाद 141 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के जड़े।

बता दें कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 108 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी

सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का अपना रिकॉर्ड की तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 119 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा यह टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सातवां सबसे बड़ा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक

सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी इंग्लैंड खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक लगाया था।

सूर्यकुमार यादव की बराबरी

45 टी-20 इंटरनेशनल मैच के करियर में सॉल्ट ने चौथा शतक लगाया है और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 5-5 शतक के साथ रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।

Loving Newspoint? Download the app now