बुची बाबू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान की किस्मत ने उन्हें एक बार फिर से धोखा दे दिया है।सरफराज खान दलीप ट्रॉफी 2025 से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उन्हें क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है और उम्मीद है कि वोकरीब दो से तीन हफ़्तों तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, सरफ़राज़ को येचोट हाल ही में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लगी थी, जहांउन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई शतक जड़े थे। इसी टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक बनाते समय उनके पैर में खिंचाव आया था। फिलहाल वोबीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं और उनके फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करें।
27 वर्षीय सरफ़राज़ को वेस्ट ज़ोन की ओर से दलीप ट्रॉफी में 4 सितंबर से सेंट्रल ज़ोन के खिलाफ खेलना था। लेकिन चोट की वजह से अब वोयेमौका गंवा चुके हैं। हालांकि, उनकी निगाहें अब अक्टूबर में शुरू होने वाली भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ पर हैं। बीते कुछ महीनों में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की और वो अपना वजन करने के बाद मैदान पर और भी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, सरफ़राज़ की जगह बड़ौदा के बल्लेबाज़ शिवालिक शर्मा को शामिल किए जाने की संभावना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े शिवालिक ने अब तक 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 1,087 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने सात मैचों में 44.00 की औसत से 484 रन बनाए थे।भले ही सरफ़राज़ इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती समय पर पूरी तरह फिट होना है, ताकि वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया की रेस में बने रह सकें।
You may also like
आज राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट
काजू` बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों और राजस्थान के शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जान ले अभी
जीएसटी परिषद की बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक: Bhajanlal
जहरीले` सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना