India vs Pakistan, Abhishek Sharma Record: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में उनके पास सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि टी20 के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका भी है।
एशिया कप 2025 में अब तक 25 वर्षीय स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्माछह मैचों में 51 की औसत और 204 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। सुपर-4 के तीन मैचों में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचानेमें अहम भूमिका निभाई है।
रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में, अगर अभिषेक 94 या उससे अधिक रन बनाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और किसी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड कनाडा के आरोन जॉनसन के नाम है, जिन्होंने 2022 डेजर्ट कप टी20 सीरीज में 402 रन बनाए थे।
सिर्फ यही नहीं, अभिषेक के पास एशिया कप के एक फॉरमेट( वनडे याटी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजसनथ जयसूर्या ने 2008 में पांच मैचों में 378 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अभी तक रिकॉर्ड कायम ही है। इसके अलावा, अगर अभिषेक 64 रन या उससे ज्यादा रन भी बनाते हैं, तो वह भारत के लिएएशिया कप के एक फॉरमेट( वनडे या टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे, जो फिल्हाल सुरेश रैना(372 रन) के नाम है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल में अभिषेक शर्माके बल्ले पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी और फैंस को उम्मीद है कि वह इतिहास रचेंगे और टीम इंडिया को भी खिताबी जीत दिलाएंगे।
You may also like
महिला विश्व कप: भारत की ये चार गेम चेंजर दिला सकती हैं टीम को ख़िताब
88 हजार सस्ती हुई मारुति की 5 स्टार सेफ्टी वाली कार, बिक्री में क्रेटा को देती है टक्कर
वॉटर कुलर में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल और बिपाशा, बच्चों के साथ किए दर्शन
बांग्लादेश: डेंगू से 3 और मौतें, 2025 में मृतकों की संख्या 198 पहुंची