Next Story
Newszop

'पाकिस्तान को तो इंडिया बी टीम भी हरा देगी', एशिया कप मुकाबले से पहले अतुल वासन ने बोली बड़ी बात

Send Push
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला कल यानि 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। एकतरफ कई फैंस इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, तो दिग्गजों का मानना है कि खेल और राजनीति को दूर रखना चाहिए और भारत को ये मैच खेलते हुए पाकिस्तान को हरान चाहिए। वहीं, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज अतुल वासन के एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भी, भारत की मौजूदा टीम इतनी मज़बूत है कि एक "बी टीम" भी पाकिस्तान को आराम से हरा सकती है। भारतीय टीम ने इस प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा है और अपने पिछले 21 मैचों में से 18 में जीत हासिल की है। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने सीएनएन 18 से बात करते हुए पाकिस्तान को एक 'कमज़ोर' टीम बताया और कहा, "भारत की 'बी' टीम भी इस पाकिस्तानी टीम को हरा देगी क्योंकि अब हालात बदल गए हैं। जब हम 90 के दशक में खेलते थे, तब वो बहुत अच्छी टीम हुआ करते थे। अब उनकी जगह कोई और टीम नहीं ले सकती।" Also Read: LIVE Cricket Scoreउन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम को अनुभवहीन पाकिस्तानी टीम से निपटने के लिए रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे दिग्गजों की ज़रूरत नहीं है। अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे रोहित (शर्मा) और विराट (कोहली) की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि फिर मुझे सुनील गावस्कर और कपिल देव की भी याद आने लगेगी। बादशाह की मौत हो गई है, बादशाह अमर रहे। चीजें बदलती हैं, नए सुपरस्टार आते हैं।"
Loving Newspoint? Download the app now