Next Story
Newszop

Babar Hayat ने सिर्फ 14 रन बनाकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Mohammad Rizwan और R. Gurbaz का बड़ा रिकॉर्ड

Send Push
image

Babar Hayat Record: हांगकांग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) ने बीते गुरुवार, 11 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश (BAN vs HK) के खिलाफ सिर्फ 14 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के बड़े टी20I रिकॉर्ड तोड़े हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बाबर हयात ने हांगकांग के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी की और 12 गेंदों पर एक छक्का ठोकते हुए 14 रन बनाए। इसी के साथ वो टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं।

33 वर्षीय बाबर ने टी20 एशिया कप में हांगकांग के लिए 7 मैचों में 14 छक्के ठोकते हुए ये कारनामा किया और अफगानी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ का रिकॉर्ड तोड़ा। गुरबाज़ ने अब तक इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 13 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा बाबर टी20 एशिया कप में अपने 288 रन पूरे कर चुके हैं, जिसके साथ ही वो पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जान लें कि टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्डभारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल: बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो अबू धाबी के मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद हांगकांग की टीम ने निजाकत खान (42 रन), जीशान अली (30), और यासिम मुर्तजा (28) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों पर 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और तौहीद हिरदॉय ने नंबर-4 पर बैटिंग करके 36 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। इन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य हासिल किया और इस मुकाबले में जीत प्राप्त की।

Loving Newspoint? Download the app now