
नेपाल के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों सहित कप्तान शाई होप को आराम दिया गया है और बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में सिलेक्टर्स ने पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है।
पांच अनकैप्ड खिलाड़ी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अकीम ऑगस्टे, बल्लेबाजी ऑलराउंडर नवीन बिदाईसी, लेग स्पिनर जिशान मोटारा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज आमिर जंगू हैं। टीम में करीमा गोरे भी हैं, जिन्होंने अमेरका के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलना बाकी है।
होसेन के अलावा, टीम के अनुभवी सदस्यों में फैबियन एलन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं।
वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 27 सितंबर को होगा। इसके बाद आखिरी गो मुकाबले क्रमश: 28 सितंबर और 30 सितंबर को होंगे। सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
नेपाल के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स और शमर स्प्रिंगर
You may also like
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?