MS धोनी ने हाल ही में एक मजेदार खुलासा करते हुए #39;5 लीटर दूध पीने#39; वाली अफवाह पर चुप्पी तोड़ी। एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने हंसते हुए बताया कि वह दिनभर में मुश्किल से एक लीटर दूध ही पीते थे, न कि चार-पांच लीटर। धोनी ने इस मजेदार मिथक के साथ #39;वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाने#39; जैसे दूसरे किस्सों पर भी हंसी-मजाक में जवाब दिया
महेंद्र सिंह धोनी के टैलेंट के किस्से तो हर कोई जानता है ndash; गजब की विकेटकीपिंग, दमदार फिटनेस और तेज गेंदबाजों पर लंबे-लंबे छक्के, लेकिन उनके बारे में कुछ अजीब-अजीब अफवाहें भी फैली हुई हैं। सबसे मशहूर अफवाह थी कि धोनी हर दिन 4-5 लीटर दूध पीते हैं।
अब खुद धोनी ने इस पर हंसते हुए सच्चाई बताई। एक प्रमोशनल इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि उनके बारे में सबसे अजीब मिथ कौन सा है, तो धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा - मैं रोज 5 लीटर दूध पीता हूं। इस पर एंकर भी चौंक गए, लेकिन फिर धोनी ने साफ कर दिया कि ये बस एक अफवाह थी। धोनी ने बताया कि वे दिनभर में मुश्किल से एक लीटर दूध पीते थे, चार लीटर तो किसी के लिए भी बहुत ज्यादा हो जाएगा।
इतना ही नहीं, धोनी ने एक और मजेदार अफवाह का भी जिक्र किया ndash; कि वे वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाया करते थे, धोनी ने इन सब बातों पर हंसते हुए माहौल हल्का कर दिया।
यहां देखिए VIDEO:
Finishing off the rumour in style WhistlePodu Yellove fedexmeisa pic.twitter.com/JPKTramxl7
mdash; Chennai Super Kings (ChennaiIPL) April 22, 2025चन्नई सुपर किंग्स के हालात फिल्हाल इस सीजन बहुत खराब हैं।टीम लगभग प्ले-ऑफ से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन 43 साल के धोनी आज भी अपनी फिटनेस से युवा खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं। IPL में इस सीजन उन्होंने 8 मैचों में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे भी वही पुरानी फुर्ती दिखाई है।
You may also like
महाराष्ट्र में नववर्ष की पूर्वसंध्या! ठाकरे बंधु यूरोप रवाना, कार्यकर्ताओं को चुप रहने की हिदायत
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग : शास्त्री ने सिटी को रौंदा, जुबा संघा की आसान जीत
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : फिल्म “न जा 2” के हस्तनिर्मित पोस्टर प्रदर्शनी शुरू
8th Pay Commission: सेंट्रल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए वेतन आयोग में HRA बढ़ सकता है, जानें पूरा अपडेट!
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना