Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025:अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से 6 विकेट से मात दी। बांग्लादेश पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 139 रन बना सका। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका और कामिल मिशारा की शानदार पारियों की बदौलत 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया। वहीं बांग्लादेश को अपने दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी।
Defending Champions Sri Lanka beat Bangladesh with 32 balls to spare in their opening matchSLvBAN AsiaCup More https://t.co/kWz4BU2QKI pic.twitter.com/bFEnj6ADvg
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 13, 2025टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नुवान तुषारा ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन तमीम को शून्य पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। परवेज हुसैन इमोन भी बिना खाता खोले लौट गए। जल्द ही तौहीद हृदोय रनआउट हो गए और महेदी हसन (9) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। कप्तान लिटन दास (28) कुछ देर क्रीज़ पर जमे रहे लेकिन वानिंदु हसरंगा ने उनकी पारी भी खत्म कर दी। 10वें ओवर तक बांग्लादेश की आधी टीम 53 रन पर ढेर हो चुकी थी।
मुश्किल हालात में शमीम हुसैन और जाकिर अली ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शमीम ने 42 और जाकिर ने 41 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 2 विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने 1-1 विकेट झटके।
140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई। कुसल मेंडिस (3) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, पथुम निसांका और कामिल मिशारा ने मिलकर खेल को पूरी तरह श्रीलंका के पक्ष में कर दिया। निसांका ने 34 गेंदों पर शानदार 50 रन बनाए, जबकि मिशारा ने 32 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके।
कुसल परेरा (9) और दासुन शनाका (1) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन मिशारा और चैरिथ असलंका (नाबाद 10) ने टीम को 14.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 2 विकेट झटके, जबकि मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन को 1-1 सफलता मिली।
You may also like
Mumbai: कमलादेवी कॉलेज और JSS फाउंडेशन का 'प्रारम्भ' इवेंट संपन्न!
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, भारत का 1 क्रिकेटर ही बना सका है ये रिकॉर्ड
Bihar Politics : तेजस्वी के एक बयान से महागठबंधन में भूकंप, हार का ठीकरा दोस्तों पर फोड़ा या बड़े भाई का त्याग बताया?
ओडिशा: संबलपुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, धर्मेंद्र प्रधान ने की स्वच्छ और स्वस्थ भारत की अपील
सरकार ने 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब वाली 99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर घटाकर 5 प्रतिशत किया : वित्त मंत्री