Hardik Pandya Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर को भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या टी20 एशिया कप के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि हार्दिक अगर टी20 एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 3 विकेट चटकाते हैं तो वो भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए टी20 एशिया कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार - 6 मैचों में 13 विकेट राशिद खान - 9 मैचों में 12 विकेट आमिर जावेद - 7 मैचों में 12 विकेट मोहम्मद नवीद - 7 मैचों में 11 विकेट हार्दिक पांड्या - 8 मैचों में 11 विकेट जान लें कि 31 वर्षीय हार्दिक भारत के लिए 114 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसके दौरान उन्होंने 94 विकेट लेने का कारनामा किया है। मौजूदा समय में वो देश के तीसरे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, वो अपने 100 टी20I विकेट लेने से भी सिर्फ 6 विकेट ही दूर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो भुवी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreएशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
You may also like
एशिया कप: सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, निसंका का शतक व्यर्थ
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से` आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
राजस्थान में मानसून की विदाई के बावजूद बरसेंगे बादल, उदयपुर, कोटा समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने फूंक` डाला प्रेमी का घर, 2 साल बाद दिया धोखा
Om Freight Forwarders IPO: इश्यू साइज, प्राइस बैंड, GMP और लिस्टिंग डेट सहित जानें 10 खास बातें