 
   ZIM vs AFG 2nd T20: जिम्बाब्वे ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा है।
जान लें कि इस मुकाबले में मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद अफगानिस्तानी गेंदबाज़ों की कमाल की गेंदबाज़ी के सामने वो 19.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 125 रन बनाकर ऑल आउट हुए। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 32 गेदों पर 37 रनों की पारी खेली।
बात करें अगर अफगानी गेंदबाज़ों की तो राशिद खान सबसे सफल बॉलर रहे जिन्होंने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुजीर उर रहमान और अब्दुल्ला अहमदजई ने 2-2 विकेट लिए। वहीं फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।
कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए अफगानिस्तान को 20 ओवर में 126 रन बनाने होंगे।
CHANGE OF INNINGS! @rashidkhan_19 (3/9), @Mujeeb_R88 (2/26), Abdullah Ahmadzai (2/28), @MohammadNabi007 (1/20), and Fareed Ahmad (1/32) dominated the first inning with crucial wickets to their names as they bundled the hosts out for 125/10 runs in the first inning. hellip; pic.twitter.com/f4sqtjdfsH
mdash; Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2025टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा।
You may also like
 - मांˈ का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल﹒
 - शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का आधार,विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य निर्माता: श्रवण बी.राज
 - देश की एकता अखंडता व राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार थे लौह पुरुष सरदार पटेल: नंद गोपाल गुप्ता नंदी
 - बाथरूमˈ में नहा रही थी बहू, ससुर ने पीछे से बाहों में भर लिया, बोली- पापा जी ये क्या? बोला- रहा नहीं जाता﹒
 - 77 वर्षीय व्यक्ति ने 20 साल की मेहनत से जीती लॉटरी, मिली 41 लाख की राशि




