बांग्लादेश की टीम को हांगकांग के खिलाफ जीत के लिए 144 रन का आसान टारगेट मिला था। टीम ने 14 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद अफगानिस्तान (4.70 नेट रन रेट) से आगे निकलने के लिए, बांग्लादेश को 12 से कम ओवरों में जीत दर्ज करनी थी।
जीत के बाद तौहीद हृदोय ने कहा, "हम मैच पहले भी खत्म कर सकते थे, लेकिन हमने स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी की। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैच हमारे हाथ से न निकल जाए। हमने मुकाबला जल्द खत्म करने की कोशिश की, लेकिन मैं गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि मुकाबला एक या दो ओवर पहले खत्म करने से ज्यादा जीत जरूरी है। हम अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराना चाहते हैं, इसलिए इस समय रन-रेट हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। हम टूर्नामेंट की शुरुआत में ही स्थिति को जटिल नहीं बनाना चाहते।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है हमने समझदारी से क्रिकेट खेला। हम मुकाबला दो-तीन ओवर पहले खत्म कर सकते थे, लेकिन तब एक-दो विकेट और गिर सकते थे। हमें साझेदारी को प्राथमिकता देनी होगी। हमने ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं हो सका।"
शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग की टीम सात विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। इसके जवाब में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने तौहीद हृदोय के साथ 95 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है हमने समझदारी से क्रिकेट खेला। हम मुकाबला दो-तीन ओवर पहले खत्म कर सकते थे, लेकिन तब एक-दो विकेट और गिर सकते थे। हमें साझेदारी को प्राथमिकता देनी होगी। हमने ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं हो सका।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreग्रुप-बी में बांग्लादेशी टीम शुरुआती मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। यह टीम 13 सितंबर को श्रीलंका से, जबकि 16 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
Article Source: IANSYou may also like
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success
RBI के नए नियम: चेक बाउंस पर सख्त कार्रवाई और ग्राहक सुरक्षा के उपाय
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी