
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। नारायण ने फाफ डु प्लेसिस, अक्षर पटेल औऱ ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
नारायण टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। नारायण के केकेआर के लिए 208 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा समित पटेल ने किया था, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए टी-20 में 208 विकेट लिए हैं।
Now Sunil Narine has the joint-most wickets for a single team in T20 cricket history. Most T20 Wickets for a Team: 208* ndash; Sunil Narine (KKR) 208 ndash; Samit Patel (Nottinghamshire) 199 ndash; Chris Wood (Hampshire) 195 ndash; Lasith Malinga (MI) 193 ndash; David Payne (Gloucestershire) 177 ndash;hellip; pic.twitter.com/E2qGL17wZR
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) April 29, 2025नारायण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। 17वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की है।
Most Player of the Match Awards in IPL 25 - ABD 22 - Gayle 20 - Rohit 19 - Kohli 18 - Warner 17 - Dhoni,Narine* 16 - Yusuf,Watson,R Jadeja 15 - Russell,Rahul 14 - Raina, Pollard , Buttler 13 - Gambhir, Rahane#DCvKKR
mdash; CricBeat (@Cric_beat) April 29, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट गवाकर 190 रन ही बना सकी।
You may also like
Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर आपकेे लिए बेस्ट रहेगी ये जगह, नहीं चूके मौका
इंडसइंड बैंक के सीईओ Sumant Kathpalia ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है 1,960 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का ये मामला
Amazon Summer Sale 2025: Prime Members Get Early Access to Huge Discounts on Home Appliances
पैरालायसिस का अटैक आते ही जो कर लिया बस ये 1 उपाय, शरीर को छू भी नहीं पाएगा ये रोग बच जाएंगे आप 〥
गुरुग्राम : झुग्गियों में लगी आग, करीब 40 झुग्गी जलकर खाक