पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर चुना है। 1983 वर्ल्ड कपमें उनके योगदान की तारीफ करते हुए उन्होंने किरमानी की विकेटकीपिंग दक्षता की सरहाना की,खासकर स्पिनरों के खिलाफ।
अजहरुद्दीन ने किरमानी की ऑटोबायोग्राफी स्टम्प्ड: लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी-टू यार्ड्स लॉन्च पर कहा, वह दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर हैं, उनके जैसा विकेटकीपर पैदा नहीं हुआ। चार स्पिनरों के साथ विकेटकीपिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में कई अच्छे कैच पकड़े थे। जिस मैच में कपिल देव ने 175 रन बनाए थे, उस मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे।
बता दें कि किरमानी ने वर्ल्ड कप के जौरान 12 कैच पकड़े थे औऱ 2 स्टम्पिंग की थी। वेस्टइंडीज के जैफ डुजों ने ही टूर्नामेंट में उनसे अच्छा प्रदर्शन किया था।
विकेटकीपिंग शिकार में भारत के लिए उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही हैं।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर जीएसटी में सुधार तक, पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
103 मिनट का लंबा भाषण देने के बाद एनसीसी कैडेट्स से मिले पीएम मोदी, उत्साहित युवा बोले- हमारे लिए ये अविस्मरणीय
हमेशा खिलखिलाने वाली आलिया का पपाराजी पर ठनका माथा, पीछे-पीछे बिल्डिंग में घुसने लगे तो चिढ़ीं- बाहर निकलो जल्दी
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण बस हादसा, 10 यात्रियों की मौत; सभी बिहार के!
राज्यपाल आर.एन. रवि ने उठाया तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम का मुद्दा, नाराज हुई डीएमके