अगली ख़बर
Newszop

304 रन पर 2 विकेट, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा T20I World Record,दुनिया की पहली टीम बनी

Send Push
image

England vs South Africa 2nd T20I Records: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (नाबाद 141) और जोस बटलर (83) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए, आइए जानते हैं।

ऐसा करने वाली पहली टीम

इंग्लैंड टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ और 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम है, जिसने पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में टॉप 3 सबसे बड़े टीम स्कोर

जिम्बाब्वे ndash; 344/4 बनाम गाम्बिया (2024)

नेपाल ndash; 314/3 बनाम मंगोलिया (2023)

इंग्लैंड- 304-2 बनाम साउथ अफ्रीका (2025)

साथ ही, यह इंग्लैंड की धरती पर बना अब तक का सबसे बड़ा T20 स्कोर है, इससे पहले 2022 में डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में समरसेट ने 265/5 का स्कोर बनाया था।

चौके-छक्कों से 228 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 228 रन सिर्फ चौकों और छक्के जड़कर बनाए, यह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज़्यादा बाउंड्री रन हैं। इससे पहले 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 282 बाउंड्री रन बनाए थे और भारत ने भी पिछले साल ही हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 232 बाउंड्री रन बनाए थे।

304/2 - @englandcricket#39;s score of 304/2 in today#39;s match is the highest score in a men#39;s T20I involving two full member nations; in fact, this is the first time a Test-playing nation has scored 300+ runs against another in a single innings in the format. History.#ENGvSA pic.twitter.com/0kYyKaILqz

mdash; OptaJim (@OptaJim) September 12, 2025

एक पारी में सबसे ज्यादा चौके

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 चौके जड़े, यह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा चौके हैं। इंग्लैंड ने 18 छक्के भी जड़े यानी कुल 48 बाउंड्रीज, एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में एक ही टीम के बल्लेबाजों ने इससे ज्यादा बाउंड्रीज जड़ी हैं। 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 57 बाउंड्रीज़ (30 चौके और 27 छक्के) लगाई थी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें