ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन (Ben Austin) की गेंद लगने से मौत हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 साल के ऑस्टिन मंगलवार को मेलबर्न में एक टी-20 मैच से पहले नेट्स में हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी उनके सिर और गर्दन के हिस्से में गेंद लगीय़
उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 17 साल के मेलबर्न के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत से बहुत दुखी है। मंगलवार रात नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।rdquo;
Vale Ben Austin. Cricket Australia is devastated at the passing of 17-year-old Melbourne cricketer Ben Austin following an accident while batting in the nets on Tuesday night. pic.twitter.com/zBifuqrrRG
mdash; Cricket Australia (@CricketAus) October 30, 2025खबरों के अनुसार यह बात भी सामने आ रही है कि जब शुक्रवार (31 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेगी तो तब बेन को श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
क्रिकेट में ऐसी घटनाएं बहुत कम देखी गई हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे हालिया हाई-प्रोफाइल घटना 2014 में हुई थी जब बाएं हाथ के इंटरनेशनल बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की एक घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की गेंद गर्दन पर लगने से मौत हो गई थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउनकी मौत से ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर की क्रिकेट कम्युनिटी हैरान रह गई थी। जिसके बाद कन्कशन को लेकर ज़्यादा सख्त प्रोटोकॉल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सेफ्टी इक्विपमेंट की शुरुआत हुई।
You may also like

8वां पे कमीशन: DA रीसेट होकर जीरो पर आएगा! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में आएगा बड़ा धमाका

लिचफील्ड ने ट्रेविस हेड की तरह भारत से छीन लिया वर्ल्ड कप? फैंस को अचानक से याद आई वो दर्दनाक पारी

झारखंड में 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर एसआईआर की तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

10ˈ करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की फिर भी नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?﹒

प्रेक्षक ने नोखा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण





