एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगान कप्तान राशिद खान ने न सिर्फ विकेट लिया बल्कि सैफ हसन के साथ छोटे से स्टेयर-डाउन से मैच में रोमांच भी बढ़ा दिया। सैफ हसन को क्लीन बोल्ड करने के बाद राशिद ने कुछ सेकंड के लिए उन्हें घूरा, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों का ध्यान खींच गया। सोशल मीडिया पर यह पल तेजी से वायरल हो गया।
मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही, जब ओपनर तंजीद हसन और सैफ हसन ने पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन जोड़ दिए।
लेकिन इस बीच 7वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मैच में थोड़ा ड्रामा जोड़ दिया। सैफ हसन (30 रन, 28 गेंद) को क्लीन बोल्ड करते ही राशिद ने उन्हें घूरते हुए स्टेयर-डाउन किया। यह छोटा सा मुकाबला मैदान पर काफी ध्यान खींच रहा था और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
VIDEO:
Rashid wastes no time as he means business in his very first over Watch DPWORLDASIACUP2025 - on SonyLIV SonySportsNetwork TV Channels AsiaCup #BANvAFG pic.twitter.com/au7FuiF0vA
mdash; Sony LIV (@SonyLIV) September 16, 2025बांग्लादेश की पारी में तंजीद हसन ने 31 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। कप्तान लिटन दास (9), शमीम हुसैन (11) और तौहीद हृदोय (26) जल्दी आउट हो गए। अंत में नुरुल हसन (12*) और जाकिर अली (12*) ने नाबाद रहते हुए टीम का स्कोर 154 तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी कसी हुई रही। राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाती रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जरूर 35 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर में उमरजई ने भी 30 रनों की पारी खेली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 18वें ओवर तक मैच कड़ा बना रहा, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में राशिद खान(11 गेंदों में 20 रन) और अल्लाह गजनफर(0) को लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर बाज़ी पलट दी। नूर अहमद ने आखिर में कोशिश की, लेकिन अफगानिस्तान 20 ओवरों में 146 रन ही बना पाया।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-4 की रेस को और रोमांचक बना दिया है। अब गुरुवार (18 सितंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला ग्रुप-बी का आखिरी लीग मैच तय करेगा कि ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।
You may also like
पाकिस्तान ने भारत के दोस्त देश से किया रक्षा सौदा! नई दिल्ली ने जारी किया बयान, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
देश के ये टॉप 10 बैंक दे रहे हैं सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन, जानें प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दरें
राहुल गांधी का 'वोट चोरी' का हंगामा, चुनाव आयोग और बीजेपी ने ठहराया झूठा!
इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर ने प्रेमिका को किया बेहोश, निर्वस्त्र कर हाईवे पर फेंका… शरीर पर मिले घाव के निशान
जयपुर में दिवाली से पहले बड़ी सौगात, 500 करोड़ के इस बड़े प्रोजेक्ट से बदल जाएगा लाखों लोगों का जीवन