राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की यह इस सीजन लगातार पांचवीं हार है। इसमें तीन हार संजू सैमसन और दो हार रियान पराग की कप्तानी में मिली है।
आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान ने एक सीजन में लगातार मैच हारी है। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान सीजन के पहले नौ मैच में सात हारी है।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान को गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
नौ मैच में सात हार के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान की टीम को ग्रुप स्टेज के अपने बाकी बचे पांच मैच जीतने होंगे औऱ दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
You may also like
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी
मंडी में खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
जींद में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंक का पुतला
रोहतक: सात एकड़ में विकसित अवैध कालोनी को तोड़ा